अमेठी: भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा है। अमेठी नगर पालिका कस्बे में स्थापित अम्बेडकर प्रतिमा पर हुए अतिक्रमण और राजनीतिक पार्टियों द्वारा बैनर लगाकर राजनीतिक आखड़ा बनाऐ जाने से भीमराव अम्बेडकर प्रतिमा स्थल ढक जाने से नाराज़ भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने तहसील प्रशासन को 24 घंटे का अल्टीमेट दिया है। राजनीतिक पार्टियों द्वारा लगाए गए बैनर को हटाऐ न जाने पर प्रदर्शन कर चक्काजाम कर विरोध प्रदर्शन की बात भी कही है।