अमेठी: देर शाम रायबरेली- सुल्तानपुर राष्ट्रीय मार्ग फुरसत गंज थाना के अन्तर्गत पहलवान वीर बाबा मंदिर निगोहां के समीप तेज रफ्तार मोटरसाइकिल सवार युवक विपरीत दिशा से आ रहे साइकिल सवार युवक की आपने सामने हुई जोरदार भिडन्त। राम नाथ त्यागी समरजीत,गया प्रसाद निवासी निगोहा सहित तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हुए है। स्थानीय लोगो की मदद से तत्काल 108 एम्बुलेंस की सहायत से पहुचाया गया स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंन्द्र फुरसत गंज तीनो लोगों को आई गंभीर चोटे वही हालत गम्भीर देख चिक्सक्को ने तत्काल किया जिला अस्पताल रेफर जहा घायलो का हो रहा उपचार स्थानीय पुलिस के द्वारा परिजनो को सूचना दी गई मौके पर पहुंचे परिजन।