अमेठी: 178 तिलोई विधानसभा कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप सिंघल ने तिलोई के विभिन्न गांव का दौरा किया, सिंघल ने चेतरा,लक्ष्मणगंज,असनी,ननकू का पुरवा,गडेहरी,पूरे दूबर, गौतम का पुरवा, गौरी का पुरवा,शंकरगंज आदि गांव का दौरा किया लोगों को संबोधित करते हुए सिंघल ने कहा कि मैं अपनी तिलोई की सेवा करने आया हूं 20 वर्षों से लगातार आपके हर सुख-दुःख का साथी रहा।
आप लोगों के स्नेह और प्यार को देखते हुए राहुल गांधी,प्रियंका गांधी ने हमें काग्रेस पार्टी का प्रत्याशी बनाकर आप लोगों के बीच में भेजा है प्रियंका गांधी के सारे संकल्पों को पूरा करने के लिए हम आपके बीच में बेटे के रूप में अपना हक मांगने आए हैं कांग्रेस पार्टी सदैव गरीबों मजदूरों दलितों को आगे बढ़ाने का काम किया है कांग्रेस पार्टी से ही तिलोई का विकास सुरक्षा,सम्मान और आप सबका आन बान शान सुरक्षित रहेगा।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुनीता सिंह ने सैकड़ों महिलाओं के साथ अवसान माई की पूजा अर्चना की महिलाओं को अवसान माता की कथा सुनाई गयी। दुरदुरिया में शामिल महिलाओं ने पूजन अर्चन कर कांग्रेस प्रत्याशी की जीत व तिलोई की सुख समृद्घि की कामना की।